Khatima News : अभिभावकों के धरने को पूर्व सैनिकों ने भी दिया समर्थन, NCERT पुस्तकें लागू करने की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू न करने आदि मांगों को लेकर अनेक भाजपाई व अभिभावकों का तहसील परिसर में बुधवार को भी आक्रोश फूटा। आंदोलन को पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी के साथ पूर्व सैनिकों ने भी समर्थन दिया और धरने पर बैठे। 

बता दें कि कई दिनों से अनेक भाजपाई व अभिभावक निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य रूप से लागू करने, लीड्स प्रकाशन की पुस्तकें तत्काल बंद करने, डेवलपमेंट चार्ज बंद करने, शिक्षण कर्मियों को समय पर वेतन देने की मांग उठा रहे हैं। इसको लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 

बुधवार को भाजपा जिला मंत्री किशोर जोशी, भुवन जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज चंद के नेतृत्व में भाजपाई व अभिभावक धरने पर बैठे। इस बीच पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन धामी के साथ पूर्व सैनिकों ने भी समर्थन में धरना दिया और तत्काल मांगों के निदान की मांग उठाई।

इस दौरान कैप्टन नारायण सिंह सौन, कैप्टन ठाकुर सिंह खाती, सुबेदार मेजर धन सिंह सामंत, सूबेदार अमर सिंह बोरा, भगवान सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी, नायब सूबेदार नवीन जोशी, भाष्कर दत्त भट्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी, फकीर सिंह ज्याला, पूरन सिंह ज्याला, खड़क सिंह मुंडेला, लक्ष्मण सिंह बोरा, दलीप सिंह, कैप्टन आनंद सिंह धौनी, भूपेंद्र सिंह, सूबेदार खड़क सिंह बिष्ट, रमेश सिंह कार्की, नायब सूबेदार दलीप सिंह गैड़ा, बहादुर सिंह धौनी, भगवान सिंह, सूबेदार प्रहलाद सिंह, सूबेदार रमेश सिंह, सूबेदार बल्लभ सिंह धामी, राजेंद्र चंद, सूबेदार नारायण सिंह, सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह धामी, नायब सूबेदार रमेश चंद, सोबन सिंह, अनिल कुमार, कैप्टन जौहर सिंह कन्याल, गणेश सिंह बोरा, सूबेदार मोहन सिंह, चंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश चंद्र जोशी, एसएस राणा, कैप्टन मोहन चंद, सूबेदार मेजर जेएस सामंत, नीमा जोशी, कैप्टन भूपेंद्र खनका, सरिता, दीपक सामंत, गीता, सूबेदार सुरेंद्र सिंह कन्याल, अनु कपूर आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- Nainital News : आपदा से निपटने के लिए ग्रामीणों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

संबंधित समाचार