फिल्म Maai Pride Of Bhojpuri का गाना 'Palkan Ki Chhaanv Mein' रिलीज, भीख मांगते दिखे निरहुआ-अम्रपाली दुबे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार एवं सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म माई प्राउड ऑफ भोजपुरी का गाना पलकन के छांव में रिलीज हो गया है। 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' से नया गाना 'पलकन के छांव में' रिलीज किया गया है। 

इस गाने को निरहुआ और अम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माया गया है। गाने को प्रियंका सिंह और रोहित ने मिलकर गाया है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली दोनों सड़कों पर घूम रहे हैं जहां निरहुआ लोगों के सामने हाथ फैला रहे है, तो वही अम्रपाली उनकी जहां खुद भीख मांगती हुई नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/p/CsOLdv4A-so/?hl=en

 जिसमें अम्रपाली कहती है कि तोहरा के राखब 'पलकों के छांव में'...जोड़ लेले बानी तोहर नाव अपना नाव में ... धूप चाहे छाँव होई दिन चाहे रात होई...छुटी न हो साथ सइयां हथवा में हाथ होई...। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पलकन के छांव में' गाने के लेखक प्यारेलाल यादव है। वही इसका संगीत रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। 

ये भी पढ़ें : इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत के पूरे हुए 15 साल, बोले- 'अभी भी नॉस्टलॉजिक और असली लगता...'

संबंधित समाचार