Italian Open 2023 : Daniil Medvedev इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में, अब मुकाबला Stefanos Tsitsipas से
रोम। डेनियल मेदवेदेव ने क्ले कोर्ट पर अपने खेल में सुधार जारी रखते हुए इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला स्टेफानोस सितसिपास से होगा।
𝐓𝐡𝐞 𝐊𝐑𝐀𝐊𝐄𝐍 & 𝐭𝐡𝐞 𝐆𝐑𝐄𝐄𝐊 𝐆𝐎𝐃 🐙🏛️@DaniilMedwed and @steftsitsipas complete the line-up for men's singles semifinals.@atptour pic.twitter.com/NG3G69ZoX5
— Internazionali BNL d'Italia (@InteBNLdItalia) May 18, 2023
विश्व में तीसरी रैंकिंग के रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव ने जर्मन क्वालीफायर यानिक हैनफमैन को 6-2, 6-2 से पराजित किया। इससे उन्होंने 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन की पुख्ता तैयारियों का सबूत भी पेश किया जहां वह 2021 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
And that's how you seal a set 🔒@steftsitsipas | #IBI23 | @TennisTV pic.twitter.com/arKRtsVvgw
— Internazionali BNL d'Italia (@InteBNLdItalia) May 18, 2023
सिटसिपास ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में बोर्ना कॉरिच को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। फ्रेंच ओपन में इस बार 14 बार के चैंपियन राफेल नडाल हिस्सा नहीं लेंगे जिससे किसी ने चैंपियन के लिए रास्ता खुल गया है।
ये भी पढ़ें : IPL 2023: कोहली ने शतक से लूटी महफिल, आरसीबी आठ विकेट से जीती
