बरेली: नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश, किया विरोध में प्रदर्शन 

बरेली: नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश, किया विरोध में प्रदर्शन 

बरेली, अमृत विचार। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में नगीना कॉलोनी लाल कुआं में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घर तोड़े जाने के विरोध में स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लाल कुआं नैनीताल स्थित नगीना कॉलोनी को उत्तराखंड शासन प्रशासन में रेलवे प्रशासन द्वारा मिलकर 18 मई 2023 को अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर से ढहा दिया गया। इस बस्ती में लगभग 4000 से 5000 लोग निवास करते हैं।

रेलवे जमीन पर दावा कर रही है कि जबकि 40 साल से यह लोग जमीन पर रह रहे हैं, प्रमाण पत्र नहीं है। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि लाल कुआं क्षेत्र में ही बन विभाग में नजूल भूमि पर बसा हुआ है। उत्तराखंड में इस तरह कई और बस्तियां है, इन बस्तियों को पक्का किए जाने मालिकाना हक दिलाने की मांग समय-समय पर उठती रहती है। मांग की है कि अतिक्रमण के नाम पर मजदूरों का उत्पीड़न करना बंद किया जाए। विस्थापित लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, सभी झुग्गी झोपड़ियों को पक्का करके उनके मालिकाना हक दिया जाए। 

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने आठ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक के पार्ट्स और औजार बरामद