बरेली: पुलिस ने आठ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक के पार्ट्स और औजार बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बाइक के कटे हुए पार्ट्स, कटर अन्य प्रयोग में आने वाले औजार के अलावा छोटा हाथी बरामद किया। हालांकि एक बाइक चोर पुरनापुर निवासी कमल पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने उचित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कचोली मोड़ पर खड़े संदिग्धों को टोका तो उनके हाव-भाव संदिग्ध देख उनको दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास खड़े छोटा हाथी में बाइक के कटे हुए पार्ट्स, कटर के अलावा प्रयोग में आने वाले अन्य औजार मिले। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान बद्री प्रसाद निवासी चंदपुर, आदित्य पटेल, रंगीला, मुकेश निवासी उगनापुर, डोहरिया निवासी मनोज, हाफिजगंज निवासी शबाब, रिठौरा निवासी किशन बाबू, भोजीपुरा मोड़ रिठौरा निवासी तस्लीम के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया वह बाइक चोरी करके उसके पार्ट्स काटकर बिक्री करते हैं। पार्ट्स को लाने ले जाने के लिए छोटे हाथी का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने कागजात न होने पर छोटे हाथी को भी सीज कर दिया। गैंग का खुलासा करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, रामनरेश सिंह, कुशल पाल, आरक्षी पवन, आशुतोष, राकेश ,योगेश, बिजल मलिक ,बिजनेस शामिल  रहे। 

ये भी पढे़ं- अयोध्या, काशी और मथुरा की तरह बरेली को मिलेगी नाथ नगरी कॉरिडोर से नई पहचान

 

संबंधित समाचार