बरेली: काजल की बुआ ने कुबूला जुर्म, पुलिस ने भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर में सात साल की मासूम काजल हत्याकांड में मंगलवार को गिरफ्तार की गई राधा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राधा मृतका काजल की सगी बुआ है। उसने पुलिस को बताया कि काजल घर में आने वाले हर व्यक्ति के बारे में सवाल-जवाब …
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर में सात साल की मासूम काजल हत्याकांड में मंगलवार को गिरफ्तार की गई राधा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राधा मृतका काजल की सगी बुआ है।
उसने पुलिस को बताया कि काजल घर में आने वाले हर व्यक्ति के बारे में सवाल-जवाब करते हुए उनके आने का विरोध करती थी, इसलिए उसने और उसकी भाभी रितु ने उसकी हत्या कर दी और भाई रवि की मदद से शव को घर में ही दफनाया था।
रवि नगर निगम में कर्मचारी है। उसने पहली पत्नी के निधन के बाद रितु से दूसरा विवाह किया था। काजल रितु की सौतेली बेटी थी। हत्यारोपी रितु और रवि को पुलिस ने पिछले दिनों ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बुधवार को राधा को भी जेल भेज दिया गया।
