बरेली: तिजोरी में जमा दो हजार के नोट निकलेंगे बाहर, अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा कोई असर!

बरेली: तिजोरी में जमा दो हजार के नोट निकलेंगे बाहर, अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा कोई असर!

बरेली, अमृत विचार। 19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो हजार के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ने बताया कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। आरबीआई के फैसले पर व्यापारियों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में आज अमृत विचार ने जब व्यापारियों से बात की तो कुछ ने फैसले को सही बताया तो कई लोगों ने इसका विरोध किया है।

हालांकि RBI द्वारा 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने के निर्णय से व्यापारियों में हड़कंप है। बाजार में कई व्यापारियों का कहना है कि 2000 का नोट मार्केट में था ही नहीं, तो ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ने बाला। वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि 30 सितंबर 2023 तक वैध रहने और नोट एक्सचेंज करने और जमा करने की लिमिट बढ़ाई जानी चाहिए। नोट अभी 30 सितंबर तक पहुंचने में रहेगा। जिन लोगों ने 2000 के नोट जमा कर रखा है वह मजबूरी में 2000 के नोट को निकालेंगे। यह निर्णय नोटबंदी का नहीं है, करेंसी अभी वैध किसी भी बैंक से 2000 के बीच में निकाले जा सकते हैं, उसके लिए कोई भी प्रतिबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने RRR योजना का किया शुभारंभ, लोगों को रैली निकाल कर किया जागरूक