PM Modi Japan Visit : 'आप बहुत लोकप्रिय नेता हैं, मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए', पीएम मोदी के मुरीद हुए जो बाइडेन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल हुए। यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे तो आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। सोशल मीडिया में इस दौरान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जो बाइडेन पीएम मोदी की तरफ आते हैं और गर्मजोशी से मिलते हैं। पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते हैं और जो बाइडेन को गले लगा लेते हैं।
With Quad leaders during our meeting earlier today. pic.twitter.com/kDm56o4cOq
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
क्वाड नेताओं की बैठक के दौरान शनिवार को जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, 'मुझे आपके कार्यक्रमों के लिए लोगों से लगातार अनुरोध आ रहे हैं। ये मेरे लिए एक चुनौती बन गई है।' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले महीने होने वाली पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, 'आप दिखाते हैं कि लोकतंत्र मायने रखा है। आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम आपके साथ रात्रिभोज करेंगे। पूरे देश से हर कोई आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, तो मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी फोन कर रहे हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं।'
Speaking at the Quad Leaders' Meeting in Hiroshima. https://t.co/ZKTSzXOPM5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए
जो बाइडेन ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आपने क्वाड समेत हर चीज पर प्रभाव डाला है, जिसमें क्वाड भी शामिल है। हिंद प्रशांत में आपका बड़ा प्रभाव है। पीएम अल्बनीज ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90,000 से ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस पर जो बाइडेन ने मोदी से कहा, 'मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।'जापान इस साल जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। पीएम मोदी 19 मई से 21 मई तक हिरोशिमा में रहेंगे।
ये भी पढ़ें : शत्रुता नहीं अपनत्व की भावना से होगा रूस यूक्रेन टकराव का अंत : पीएम मोदी
