Pauri Garhwal : BJP नेता ने रद्द किया बेटी की शादी का कार्यक्रम, चहुंओर घिरने के बाद लिया फैसला, सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल, जानें क्यों

Pauri Garhwal : BJP नेता ने रद्द किया बेटी की शादी का कार्यक्रम, चहुंओर घिरने के बाद लिया फैसला, सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल, जानें क्यों

पौड़ी गढ़वाल, अमृत विचार। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता ने लोगों के भारी विरोध के दबाव में एक मुस्लिम युवक से अपनी बेटी की शादी को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि निमंत्रण कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में इस पर विरोध सामने आ रहा था, जिसके बाद इस शादी को रद्द करने का ऐलान किया गया।

भाजपा नेता यशपाल बेनाम ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ उनकी बेटी की शादी शनिवार को दूल्हे के परिवार की 'आपसी सहमति' से रद्द कर दी गई, क्योंकि शादी के निमंत्रण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. शादी 28 मई को होने वाली थी. उन्होंने कहा, 'एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि मेरी बेटी की शादी पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में हो. मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं'

बेनाम के अनुसार, शादी दोनों परिवारों की सहमति पर तय हुई थी, लेकिन कुछ चीजें सामने आने के बाद इसे रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा, मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम युवक से होने वाली थी। बच्चों की खुशी और भविष्य को ध्यान में रखते हुए दोनों परिवारों ने उनकी शादी कराने का फैसला किया था, जिसके लिए कार्ड भी छपवाकर शेयर किए गए थे। शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी पर आपत्ति जताते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

ताजा समाचार

लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गाँधी को याद आये रामलल्ला ! बहन प्रियंका के साथ कर सकते है दर्शन 
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बिहार: जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्पान्सरशिप योजना के लाभ को दादी संग चक्कर काट रही 10 साल की अवनी
पीलीभीत: हरियाली बढ़ाने को रोपे जाएंगे 36.61 लाख पौधे, गड्ढे खुदाई का कार्य शुरू...जानिए किस विभाग को मिला कितना लक्ष्य
पीलीभीत: नरमुंड की शिनाख्त को बरेली के दंपति का नाखून, बाल और ब्लड का लिया सैंपल, मुरादाबाद लैब में होगी DNA जांच