बरेली: 300 बेड अस्पताल में मुफ्त सेवाएं देंगे आईएमए के डॉक्टर
बरेली,अमृत विचार। आईएमए के पदाधिकारियों की बैठक आईएमए सभागार में गुरुवार को हुई, जिसमें कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज कराने के लिए 300 बेड अस्पताल में निजी चिकित्सकों की नियुक्ति पर चर्चा की गई। बैठक में सभी चिकित्सकों ने शासन से मानदेय लिए बिना ही 300 बेड अस्पताल में चिकित्सीय सेवाएं देने पर सहमति …
बरेली,अमृत विचार। आईएमए के पदाधिकारियों की बैठक आईएमए सभागार में गुरुवार को हुई, जिसमें कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज कराने के लिए 300 बेड अस्पताल में निजी चिकित्सकों की नियुक्ति पर चर्चा की गई। बैठक में सभी चिकित्सकों ने शासन से मानदेय लिए बिना ही 300 बेड अस्पताल में चिकित्सीय सेवाएं देने पर सहमति जताई।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि मरीज के इलाज में अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल एवं केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्वयं को संक्रमण से बचाने के लिए मॉड्यूल बनाएंगे, जिससे चिकित्सक संक्रमण मुक्त एवं स्वस्थ रहते हुए अधिक से अधिक मरीजों (कोविड एवं नॉन-कोविड) को इलाज प्रदान कर सकेंगे। आईएमए बरेली के चिकित्सकों ने शासन से बिना मानदेय लिए कोरोना मरीजों का इलाज करने का तय किया है।
इसके अलावा मरीज अथवा तीमारदार से मोबाइल या अन्य कम्युनिकेशन के माध्यम से द्विपक्षीय वार्तालाप के लिए शीशे की दीवार एवं ऑडियो व वीडियो सिस्टम का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. डीपी गंगवार, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. रतन पाल सिंह गंगवार ने विचार व्यक्त किए।
