कैबिनेट की अगली बैठक के बाद पांच गांरटी होंगी लागू: सिद्धारमैया

कैबिनेट की अगली बैठक के बाद पांच गांरटी होंगी लागू: सिद्धारमैया

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कैबिनेट की अगली बैठक के बाद पांच गारंटी (5जी) को लागू करने की बात दोहराई। सिद्धारमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, कैबिनेट की अगली बैठक के बाद हम इसे लागू करेंगे। लोगों ने बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट दिया है और वह सभी 5जी को लागू करेगी, जैसा कि उसने अतीत में किया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को 5जी के कार्यान्वयन में देरी के लिए सरकार से सवाल करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि वे अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं और जिसके कारण वे चुनाव में भी हार गये।

 इससे पहले, सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें 5जी को पूरा करने के वित्तीय निहितार्थों का पता लगाने का निर्देश दिया। मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से कुछ वरिष्ठ विधायकों के नाराज होने संबंधी सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि यह सामान्य बात है, लेकिन वह उनसे बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को कुछ मानदंडों के साथ शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, हमने पहली बार आने वालों को मंत्रालय नहीं दिया है, और राज्य के कुछ हिस्सों के विधायकों को मंत्री नहीं बनाया गया है। हम कोडागु, चिक्कमगलुरु और हासन जैसे कुछ जिलों को प्रतिनिधित्व देने में असमर्थ थे।

ये भी पढे़ं- एनपीएस के तहत जमा राशि वापस करने के लिए पीएफआरडीए को निर्देश दे केंद्र: सुक्खू

 

ताजा समाचार

Bareilly News: आज शाम बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी