शिमला: 90 प्रतिशत होटल भरे, भीषण गर्मी से राहत के लिए पहुंच रहे हैं पर्यटक

शिमला: 90 प्रतिशत होटल भरे, भीषण गर्मी से राहत के लिए पहुंच रहे हैं पर्यटक

शिमला। शिमला में सप्ताहांत में होटल 90 प्रतिशत तक भर चुक हैं, क्योंकि भारी संख्या में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए यहां पहुंचे हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यहां होटल व्यवसाय शनिवार को अच्छा रहता है, वहीं अन्य दिनों में आंकड़ा अभी पिछले रिकॉर्ड तक नहीं पहुंचा है।

ये भी पढ़ें - किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में हिसार में चौधरीवास टोल फ्री

पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का सबसे अच्छा समय 15 अप्रैल से 15 जून तक रहता है। मैदानी इलाकों में गर्मियों की छुट्टियां भी मई के अंत से शुरू होती हैं और गर्मी से बचने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।

कुकरेजा ने कहा, “ज्यादातर लोग अंतिम समय में योजना बना रहे हैं और पहले से ही बुकिंग करने के मामलों में गिरावट आई है।” टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि सप्ताहांत पर होटल 80-90 प्रतिशत भरे होते हैं, लेकिन अन्य दिनों में यह आंकड़ा 30-40 प्रतिशत रह जाता है। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर में फिर छिड़ा संघर्ष, मुख्यमंत्री ने कहा-अब तक मारे गए 40 उग्रवादी