पीएम मोदी आज ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल और अस्पताल का करेंगे दौरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल और कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इससे पहले, ट्रेन हादसे के बाद बड़े पैमाने पर जारी राहत एवं बचाव अभियान के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने यहां एक बैठक की थी। 

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident : भारत के इतिहास के सबसे भीषण हादसों में से एक ओडिशा ट्रेन दुर्घटना, यहां पढ़ें कब-कब हुए एक्सीडेंट?

 

संबंधित समाचार