Common Nursing Entrance Test: नीट की तर्ज पर हुआ कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट, जानें परीक्षार्थियों ने क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में नीट की तर्ज पर रविवार को कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित इस परीक्षा के लिए लखनऊ में कई जगह पर परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इन्हीं में से एक परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय भी रहा। यहां पर आये परीक्षार्थियों ने कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट को नर्सिंग क्षेत्र और लोगों के जीवन के लिए जरूरी बताया है।

narsingh0

दरअसल, उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये दाखिला मिलेगा। रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा दो बजे समाप्त हुई। इस बार हुई परीक्षा में 200 अंकों के सवाल पूछे गये। परीक्षार्थियों की माने तो परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार आया पेपर कुछ कठिन रहा है,लेकिन जिस मानक पर परीक्षा कराई गई है। उससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों के इलाज में और गुणवत्ता आयेगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए निकाला मार्च

संबंधित समाचार