Gadarpur News: जलभराव होने से ग्रामीण परेशान, रजिस्ट्रार कानूनगो को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम चक्की मोड़ मजरा में पानी की निकासी न होने से नाराज एकम सनातन भारत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 

सोमवार को एकम सनातन भारत पार्टी के संयोजक डॉ. आरके महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील में एकत्र हुए जहां उन्होंने रजिस्टार कानूनगो लवकेश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मजरा भूप सिंह गांव के बुक्सा जनजाति के सुरेश सिंह के घर के आगे से एक नाला गुजरता है। 

गांव के कुछ लोगों ने उस नाले को बंद कर दिया है जिसके कारण सारा गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। सड़क में पानी भरने से लोगों को निकलने में परेशानी तो हो रही है साथ में गर्मी के वजह से बीमारियां बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। सुरेश सिंह का कहना था कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी, तहसील व ब्लाक के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सनातन एकम भारत पार्टी के संयोजक डॉ. आरके महाजन ने कहा कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह तहसील में धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में हरचरण सिंह चन्ना, राजकुमार, गोपाल कश्यप, सुरेश सिंह, नेपाल सिंह, भूप सिंह, गोविंद सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: सीएम धामी बोले- सरकार को सहयोग, युवाओं को अवसर दें उद्योगों के प्रतिनिधि