हरदोई की बघौली पुलिस को मिला बड़ी सफलता: तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, नौ किलो गांजा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। पुलिस का नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बघौली पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से नौ किलो गांजा बरामद किया है। नशा तस्कर मारूति सेलेरियो गांजे की तस्करी करने के इरादे से कहीं जा रहे थे।

बताया गया है कि एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह की गाइडलाइन पर नशाखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बघौली पुलिस चौकी प्रभारी मार्कंडेय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को बीकापुर मोड़ से मारूति सेलेरियो कार नंबर यूपी-76/एएल/3055 को तलाशी के लिए रोका। 

तलाशी के दौरान कार के अंदर से नौ किलो गांजा बरामद हुआ। कार सवार लोगों ने अपना नाम अंकित यादव पुत्र महेश यादव निवासी बैफरिया कोतवाली बिलग्राम,उसी गांव का रंजीत यादव उर्फ पिंकू पुत्र बोधीलाल और फर्रुखाबाद ज़िले के इन्दिरा नगर थाना कमालगंज निवासी सूरज यादव उर्फ लालू पुत्र सतीश चन्द्र बताया है। 

पुलिस टीम ने तीनों नशा तस्करों को उस वक्त दबोच लिया,जब वे तीनों बरामद किए गए गांजे की कहीं तस्करी के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ARTO Office के तीन बाबू गैर जनपद हुए रिलीव, ट्रांसफर के बाद भी अटैच थे कर्मचारी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज