Rudrapur News: शहर के 18 अस्पतालों को नगर निगम ने भेजा नोटिस, हाउस टैक्स अदा न करने पर की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में पिछले लंबे समय से हाउस टैक्स जमा नहीं करने के साथ ही फार्म जमा नहीं करने वाले शहर के एक सरकारी अस्पताल समेत 18 निजी अस्पतालों को नगर निगम ने नोटिस भेज दिया है। निगम ने सभी अस्पतालों से प्रॉपर्टी के नक्शे के साथ प्रापर्टी स्वामी का नाम देने को कहा है। वहीं, हाउस टैक्स जमा न होने से निगम को प्रतिवर्ष लाखों रुपये को चूना लग रहा है।

नगर निगम वर्ष 2015 से शहर समेत वार्डों से हाउस टैक्स वसूल करता है। खास बात यह कि शहर के अस्पताल जिसमें कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, द मेडिसिटी हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पांडेय हॉस्पिटल, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, ईएसआईसी हॉस्पिटल, मेट्रो सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रुद्रा हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम, अरोरा हॉस्पिटल, जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल, पंत हॉस्पिटल, महाजन हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल और गौतम हॉस्पिटल शामिल हैं। 

इन अस्पतालों में कई अस्पताल ऐसे हैं जो टैक्स लागू होने से पहले बने हुए हैं तो कई ऐसे अस्पताल है जो बाद में बने हुए हैं। वर्तमान में कोई भी अस्पताल हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहा था। टैक्स जमा करना तो दूर इन अस्पतालों ने हाउस टैक्स के फार्म तक जमा नहीं किए हैं। इससे निगम को प्रति वर्ष लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। अब निगम ने ऐसे अस्पतालों को नोटिस भेज दिया है। निगम अधिकारियों के अनुसार हाउस टैक्स फॉर्म आने के बाद सभी अस्पतालों का असेसमेंट निकाला जाएगा और फिर टैक्स वसूला जाएगा।

नगर निगम की कर अधीक्षक लता आर्या ने बताया कि शहर के 18 अस्पतालों ने अभी तक हाउस टैक्स के फार्म नहीं भरे हैं। जबकि पिछले लंबे से अच्छी आय जुटा रहे हैं। लेकिन न तो हाउस टैक्स का फार्म भर रहे हैं और न ही टैक्स जमा कर रहे हैं। अब निगम ने सभी अस्पतालों को नोटिस भेजकर जल्द जवाब देने को कहा है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: एसटीएच में एमआरआई के लिए एक माह की वेटिंग, मरीजों के लिए लंबा इंतजार 

संबंधित समाचार