कोविड-19 : भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,555 हुई 

कोविड-19 : भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,555 हुई 

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 169 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,92,462 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,687 से घटकर 2,555 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,888 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.01 फीसदी है।

वहीं, मरीजों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,44,58,019 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,28,887 खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे। 

ये भी पढ़ें : प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल ने कारोबार को सुगम बनाया, सरकारी सेवाओं को घर-घर पहुंचाया: अमित सशाह 

ताजा समाचार

संभल: भूत-प्रेत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने महिला को पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बरेली नगर निगम की अधिसूचित उपविधि को किया निरस्त
प्रयागराज : विवाह को भंग करने का क्षेत्राधिकार हाईकोर्ट के पास नहीं
Kanpur: पूजन सामग्री के स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक, फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, पांच वर्ष में खत्म होगी डॉक्टरों की कमी
मधुमिता हत्याकांड के शूटर प्रकाश पांडेय की मौत : निजी अस्पताल में चल रहा था लीवर कैंसर का इलाज