हल्द्वानी: पत्नी के साथ गया था ससुराल, चोरों ने तोड़ दिया घर का ताला

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

परिवार लौटा तो घर से गायब हो चुके थे जेवर और नगदी

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की चोरों की तलाश

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने नगर में दस्तक देते हुए एक बंद घर को खंगालते हुए पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी है। चोरों ने घर में रखें स्वर्ण आभूषण सहित मोबाइल फोन कुछ रुपए उड़ा लिए चोरी की सूचना गृहस्वामी ने काठगोदाम थाना पुलिस को दी है पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

हरि सिंह नेगी पुत्र आनंद सिंह नेगी निवासी ग्राम नाथू नगर कोटाबाग ने पुलिस को तहरीर सोपते हुए कहा है कि वह हैडिल गेट काठगोदम के पास किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता है।

वह 11 जून को घर में ताला लगा कर अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल चला गया था क्यों कि वहां पूजा में शामिल होना था। जब 13 जून को दोनों पति-पत्नी घर पहुंचे तो उनके पैरों  तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है।

घर के अंदर प्रवेश किया था अलमारी का लॉकर की टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे जेवरात और नगदी उड़ा चुके थे। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक का कहना है कि चोर शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

संबंधित समाचार