बरेली: सुपर फूड अब कुपोषित बच्चों को बनाएगा सेहतमंद, काले गेहूं का दिया जाएगा आटा
बरेली, अमृत विचार। कुपोषित बच्चों को सेहतमंद बनाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कार्बोहाइड्रेट युक्त गेहूं की जगह अब काले गेहूं का आटा दिया जाएगा। इसके अलावा आर्गेनिक खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका नाम सुपर फूड रखा जाएगा।
जिले में 2857 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। डीपीओ कृष्ण चंद्र ने बताया कि मंडल में पीलीभीत जनपद में यह व्यवस्था शुरू हो चुकी है। ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह से किट तैयार कराई जाएगी। इसमें काले गेहूं का आटा, आर्गेनिक शहद, सूजी, तिल, गोंद, चीनी, सहजन, इलायची, गाय का घी, सोयाबीन, काले गेहूं का दलिया आर्गेनिक गुड़ आदि शामिल होगा। इससे समूह के सदस्यों को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: 50 बीघा में बन रहीं तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बीडीए ने किया ध्वस्त
