पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अपने आप में अद्भुत: पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अपने आप में अद्भुत है क्योंकि यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि देश भर के विभिन्न राज्यों में बड़ी धूमधाम से यह यात्रा निकाली जाती है। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 102वीं कड़ी में कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, 20 जून को अयोजित होने वाली ऐतिहासिक रथ यात्रा की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है।

 गुजरात में अपने दिनों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें अहमदाबाद में यात्रा में शामिल होने का अवसर मिलता था। उन्होंने कहा, इन रथ यात्राओं में जिस तरह देश भर से हर समाज, हर वर्ग के लोग आते हैं, वह अपने आप में अनुकरणीय है। आस्था के साथ-साथ यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का भी प्रतिबिंब है। इस अवसर पर लोगों को अग्रिम बधाई देते हुए मोदी ने कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान जगन्नाथ सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि का आशीर्वाद दें।

ये भी पढे़ं- Jagannath Rath Yatra : पूरी धाम में ऐतिहासिक रथयात्रा की तैयारी पूरी, भाई, बहिन के साथ, कल दर्शन देंगे जगन्नाथ

 

संबंधित समाचार