वेस्ट बैंक के जेनिन में गोलीबारी में एक नाबालिग समेत तीन की मौत, 29 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरूशलम। वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की सड़कों पर चरमपंथियों के साथ भीषण संघर्ष में इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत तीन फलस्तीनियों की मौत हो गयी और इस दौरान कम से कम 29 लोग घायल हो गये। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह दावा किया।

वेस्ट बैंक में पिछले एक साल से अधिक समय से लगभग रोजाना हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की पहचान खालिद असासा (21), कासम अबू सरिया (29) और अहमद सक्र (15) के तौर पर की और बताया कि कम से कम छह अन्य लोग गोलीबारी में बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इजराइली सेना ने कहा कि जेनिन में एक छापेमारी के दौरान सैनिकों पर गोली चलाई गयी और जवाब में उन्होंने फलस्तीनी बंदूकधारियों पर हमला किया।

 इजराइल के मीडिया ने कहा कि संघर्ष में कई इजराइली सैनिक घायल हो गये। जेनिन के बताये जा रहे कुछ अपुष्ट वीडियो में इजराइल के एक बख्तरबंद वाहन को निशाना बना कर किया गया विस्फोट देखा जा सकता है। ऑनलाइन सामने आये एक अन्य वीडियो में इजराइली सैन्य हेलीकॉप्टर को रॉकेट छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में सप्ताहांत में हुईं गोलीबारी की घटनाओं में छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल

संबंधित समाचार