Russia की लीना नदी पर दुर्घटनाग्रस्त तेल टैंकर को सुरक्षित रखने के लिए सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

व्लादिवोस्तोक। रूस की सबसे बड़ी नदियों में से एक लीना नदी पर पिछले सप्ताह टकराए तेल टैंकरों के जहाज में से एक को सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिया गया है। याकुटिया के साइबेरियाई क्षेत्र के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गत 12 जून को, मध्य साइबेरिया में अलेक्सेवस्क गांव के पास लीना नदी पर दो तेल टैंकर, एरोफी खाबरोव और टीआर-901 टकरा गए।

 दुर्घटना में 90 टन तक तेल उत्पाद नदी में बह गए हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। बाद में उस दिन, रूसी जांच समिति ने दुर्घटना में एक आपराधिक दर्ज किया। एरोफी खाबरोव टैंकर एक सहायक कप्तान द्वारा संचालित किया गया था। 

याकुटिया के परिचालन मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि रुसी संघ की जांच समिति के पूर्वी अंतर्राज्यीय जांच विभाग ने सूचित किया 19 जून तक, एरोफी खाबरोव से तेल उत्पादों का ट्रांसशिपमेंट पूरा हो गया है। बयान के अनुसार जांचकर्ताओं ने पोत की सुरक्षा और संरचनात्मक अखंडता की जिम्मेदारी के बारे में भी चेतावनी दी। परिवहन पर जांच विभाग की सहमति के बिना टैंकर पर मरम्मत कार्य करने की मनाही है। 

ये भी पढ़ें:- वेस्ट बैंक के जेनिन में गोलीबारी में एक नाबालिग समेत तीन की मौत, 29 घायल

संबंधित समाचार