Emmanuel Macron ने यूरोप से अपनी वायु रक्षा प्रणाली विकसित करने और अमेरिका पर निर्भर न रहने का किया आग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने सोमवार को यूरोपीय देशों का आह्वान किया कि हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भरता बढ़ाएं और अमेरिका पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहें। मैक्रों ने 20 यूरोपीय देशों के रक्षा मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों के पेरिस में आयोजित एक सम्मेलन के समापन भाषण में यूरोप के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अपनी खुद की रक्षा प्रणाली विकसित करने की वकालत की। 

फ्रांसीसी आयोजकों ने कहा कि बैठक में ड्रोन रोधी युद्ध और बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली पर चर्चा की गई। इसके अलावा यूक्रेन पर रूस के बड़े स्तर के हमले के बाद इस तरह के उपकरणों के महत्व और प्रभावशीलता पर भी संज्ञान लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक के एजेंडे में परमाणु हथियारों के निवारण का विषय भी शामिल था। मैक्रों ने कहा, "हमें यह जानने की जरूरत है कि हवाई क्षेत्र के खतरे की स्थिति क्या है। 

और फिर, हम यूरोपीय क्या क्या उत्पादन करने में सक्षम हैं? और फिर हमें क्या खरीदने की जरूरत है?" उन्होंने कहा, ‘‘हमें अब भी अक्सर अमेरिकी सामान खरीदने की जरूरत क्यों पड़ती है? क्योंकि अमेरिकियों ने हमारे मुकाबले इन चीजों को बहुत ज्यादा मानकीकृत किया है। उनके पास संघीय एजेंसियां ​​​​हैं जो अपने विनिर्माताओं को भारी राज-सहायता प्रदान करती हैं।’’ यह एक दिवसीय बैठक, पेरिस एयर शो के मौके पर हुई थी। 

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन के सांसदों ने ‘Partygate’ को लेकर Boris Johnson के खिलाफ रिपोर्ट का किया समर्थन

संबंधित समाचार