अमेरिका की बेंगलुरु, अहमदाबाद और भारत की सिएटल में वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका लोगों के बीच परस्पर संबंधों को मजबूत करने के लिए बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा जबकि भारत सिएटल में एक मिशन स्थापित करेगा। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को रिकॉर्ड 1,25,000 वीजा जारी किए। 

भारतीय छात्रों का अमेरिका में सबसे बड़ा विदेशी छात्र समुदाय बनना तय है। अकेले पिछले साल अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ी। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका का बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का इरादा है। इसी तरह भारत सिएटल में 2023 में अपना वाणिज्य दूतावास खोलने का स्वागत कर रहा है और अमेरिका में एक नए वाणिज्य दूतावास की घोषणा करने के लिए भी उत्साहित है।’’

भारत के वाशिंगटन के अलावा न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, ह्यूस्टन और अटलांटा में पांच वाणिज्य दूतावास हैं। नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास दुनियाभर में अमेरिका के सबसे बड़े राजनयिक मिशन में से एक है। दूतावास मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में चार दूतावासों की गतिविधियों का समन्वय करता है और यह सुनिश्चित करता है कि देशभर में अमेरिका-भारत के संबंध मजबूत बने रहे। दूतावास की वेबसाइट पर यह सूचना उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया ने दी ट्विटर पर जुर्माना लगाने की धमकी, ऑनलाइन नफरत फैलाने से जुड़ी शिकायतों पर मांगा स्पष्टीकरण

संबंधित समाचार