ब्रिटेन के पूर्व शिक्षक ने बच्चों के यौन उत्पीड़न का अपराध किया स्वीकार
लंदन। लंदन प्राथमिक विद्यालय के एक पूर्व उप प्रधानाध्यपक ने भारत में छोटे बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के लिए किशोरों को पैसे और निर्देश देने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने इस सप्ताह खुलासा किया कि इसने मैथ्यू स्मिथ (34) को पिछले साल नवंबर में दक्षिण लंदन के ईस्ट डलविच से गिरफ्तार किया।
इससे पहले, एनसीए के जांचकर्ताओं को यह पता चला कि वह ‘डार्क वेब’ पर यौन उत्पीड़न की तस्वीरें साझा कर रहा है। स्मिथ मंगलवार को लंदन स्थित साउथवार्क क्राउन अदालत ने दोषी करार दिया। एनसीए के अनुसार, स्मिथ अपनी गिरफ्तारी के समय ऑनलाइन था। वह भारत में रह रहे एक किशोर से बातचीत कर रहा था और उसे पैसों के एवज में एक छोटे बच्चे की अश्लील तस्वीरें भेजने को कह रहा था।
एनसीए की वरिष्ठ अधिकारी हेलेन डोरे ने कहा, ‘‘मैथ्यू स्मिथ एक अत्यधिक खतरनाक व्यक्ति है और हमने उसकी गिरफ्तारी और रिमांड में भेजने के लिए शीघ्र कदम उठाये ताकि वह अब बच्चों को खतरा नहीं पैदा कर सके।’’ जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि स्मिथ नेपाल में रह रहा था और अतीत में एक स्कूल में नियुक्त रह चुका है। भारत में उसने 2007-2014 के दौरान काफी समय अनाथालय में और गैर सरकारी संगठनों में काम करते हुए बिताये हैं। वह जुलाई 2022 में ब्रिटेन लौट आया, जहां वह एक प्राथमिक स्कूल में उप प्रधानाध्यापक था।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका की बेंगलुरु, अहमदाबाद और भारत की सिएटल में वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना
