Hong Kong हवाई अड्डे पर कैथे के विमान को उड़ान भरने से रोका, निकासी के दौरान 11 यात्री घायल
हांगकांग। हांगकांग की विमान सेवा कैथे पैसिफिक के एक विमान को शनिवार तड़के सिग्नल विसंगति के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले रोक दिया गया और आपातकालीन निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हुए हैं।
18 people have been injured due to emergency evacuations following a Cathay Pacific Boeing 777-300ER aircraft (B-KPQ) aborted take-off on Runway 07R of Hong Kong International Airport (HKG/VHHH), that resulted in tire bust on 24 June.#incident #aviation pic.twitter.com/quexhyvHW0
— FL360aero (@fl360aero) June 24, 2023
हांगकांग हवाईअड्डा प्राधिकरण (एचकेएए) के अनुसार स्थानीय समयानुसार करीब 00:20 बजे लॉस एंजिल्स जा रहे कैथे पैसिफिक के सीएक्स 880 विमान को सिग्नल की विसंगति के कारण हवाई अड्डे से उड़ान भरने से रोका गया और निकासी के लिए आपातकालीन बचाव सीढ़ी को तुरंत खोल दिया गया। एचकेएए ने बताया कि विमान में चालक दल के 17 सदस्य और 293 यात्री सवार थे।
घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया और उनमें से नौ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया ऐसा लगता है कि विमान का उड़ान भरने के दौरान एक टायर फट गया था और निकासी के लिस आपातकालीन द्वारा खोला गया इस दौरान विमान से नीचे उतरने के दौरान कुछ यात्री घायल हो गए। विमान सेवा कैथे ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और कहा कि वह अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग करेगी।
ये भी पढ़ें:- पुतिन की Wagner Group को धमकी, बोले- वैगनर ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा, सैन्य विद्रोह को कुचल देंगे
