प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत में उछाल को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों के कारण टमाटर के दाम बढ़ गये हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल पुराने एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पटैटो (आलू) को 'टॉप (शीर्ष)' प्राथमिकता बताया था।
ये भी पढ़ें - CM सिद्धरमैया ने कहा- पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सभी अनियमितताओं और घोटालों की करेंगे जांच
रुपए किलो बिकता है!’’ उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गयी है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 110 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें - नवीन पटनायक ने की तेंदू पत्ते से जीएसटी को हटाने की मांग
