हरदोई : चोरों ने कनाडा के मार्केटिंग इंजीनियर के घर बोला धावा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । कनाडा के डिजिटल मार्केटिंग इंजीनियर की मां इलाज के लिए लखनऊ गई हुई थी, इसी बीच चोरों ने उनके बंद मकान पर धावा बोल कर वहां से 12 लाख के ज़ेवर-गहने और 1.3 लाख की नगदी चोरी कर ले गए। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय का कहना है दी गई तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला न्यू सिविल लाइन की अंजू श्रीवास्तव का बेटा कनाडा में डिजिटल मार्केटिंग इंजीनियर हैं। अंजू श्रीवास्तव अपने इलाज के सिलसिले में 19 को लखनऊ अपनी बेटी के घर गई हुई थी। 24 जून को उन्होंने अपने मोबाइल से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे,सब ठीक-ठाक था। उसी दिन शाम को सीसीटीवी कैमरा बंद पाया। इसके बाद 27 जून को घर में साफ-सफाई करने वाले गगन नाम के युवक से बात हुई तो उसने बारिश का हवाला देते हुए घर पर न जाने की बात कही। लेकिन जब उसके बाद गगन वहां पहुंचा, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। उसके बताने पर अंजू श्रीवास्तव लखनऊ से वापस लौटी।

उन्होंने पुलिस को फोन पर बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ कर सारे ज़ेवर-गहने और नगदी चुरा ले गए। अंजू का कहना है कि उसके घर में 12 लाख के ज़ेवर-गहने और एक लाख 30 हज़ार की नगदी चोरी हुई है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय का कहना है कि दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : सड़क निर्माण करते समय हुआ बड़ा हादसा, एचटी लाइन के संपर्क में आने से डम्पर खलासी की करंट लगने से मौत

संबंधित समाचार