संत कबीर नगर : वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के चयनित खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । नीरज चौरसिया का पैदल चाल खेल प्रतियोगिता में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम चाइना के लिए चयन होने पर नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने फूल माला पहना कर और मिठाई खिला कर भब्य स्वागत किया।

डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कहा कि हर युवा में दृढ़ संकल्प होना चाहिए। जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। हर नौजवान को नीरज चौरसिया के बुलंद हौसले से सीख लेनी चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र ही नहीं, जिले के किसी भी कोने से अगर कोई खिलाड़ी आगे बढ़ने और जिले का नाम रौशन करने का हौसला रखता है तो उसे हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। खिलाड़ियों को संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर व्यायाम अध्यापक इंद्रेश पाण्डेय, खेल टीचर रमेश प्रसाद, अजय यादव, अब्दुल्ला खान, भोलू उपाध्याय, दुर्गेश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : महिला और युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संबंधित समाचार