Hero Realty ने गुरुग्राम में एक दिन में 77 भूखंड 180 करोड़ रुपये में बेचे 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। हीरो रियल्टी ने राजधानी से सटे गुरुग्राम में स्थित अपनी नई परियोजना के सभी 77 भूखंड करीब 180 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। खास बात यह है कि सभी भूखंड परियोजना शुरू होने की घोषणा के दिन ही बिक गए। इसके लिए कंपनी ने 1.99 करोड़ रुपये और उससे अधिक की कीमत रखी थी।

हीरो रियल्टी ने गुरुग्राम के सेक्टर-85 में पांच एकड़ क्षेत्र में भूखंड विकास परियोजना द ऑर्क पेश की है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धर्मेश शाह ने बयान में कहा, हम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूखंडों के विकास में कदम रखकर खुश हैं और अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतें पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने उत्तर भारत के बड़े शहरों में भूखंडों की बिक्री से जुड़े कारोबार के लिए एक नया खंड हीरो अर्थ शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- एआई ने सरकारी नौकरी की परीक्षा में नकल पकड़ने में मदद की, नोएडा और गाजियाबाद में 12 धरे गये 

संबंधित समाचार