मुरादाबाद : कालागढ़ डैम से रामगंगा नदी में छोड़ा 400 क्यूसेक पानी, सतर्कता बढ़ाई

रामगंगा नदी में अतिरिक्त पानी डिस्चार्ज होने से जलस्तर बढ़ते क्रम में रिकार्ड किया गया

मुरादाबाद : कालागढ़ डैम से रामगंगा नदी में छोड़ा 400 क्यूसेक पानी, सतर्कता बढ़ाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तराखंड के पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर गुरुवार को हरिद्वार में भीमगौड़ा बैराज पर 291.40 मीटर होने के चलते इसकी सहायक नदी रामगंगा में कालागढ़ डैम से 400 क्यूसेक अतिरिक्त पानी डिस्चार्ज किया गया। इससे जलस्तर बढ़कर 334.08 मीटर पहुंच गया। वहीं जिले में सिर्फ 45.8 मिलीमीटर बारिश हुई।

रामगंगा नदी का जलस्तर कालागढ़ में 334.08 मीटर रहा। इसका चेतावनी स्तर 365.30 मीटर है। वहीं रामगंगा नदी का कटघर रेलवे पुल पर जलस्तर 189.10 मीटर रहा। जो स्थिर रहा। यहां चेतावनी स्तर 192 मीटर है। जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि जिले में 45.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया। सभी तटबंध सुरक्षित हैं। जिला प्रशासन की ओर से 35 बाढ़ चौकियां और प्रभावित लोगों को रहने के लिए 22 शरणालय भी चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर 0591-2412728 और मोबाइल नंबर 9454416867 व टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना का आदान प्रदान किया जा सकता है।

list

जिला मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर पर भी बाढ़ कंट्रोल रूम सक्रिय है। सदर तहसील में 0591-2971370, कांठ में 0591-2974411, बिलारी में 0591-270011 और ठाकुरद्वारा में 0591-2241231 पर भी संपर्क किया जा सकता है। बाढ़ में बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक और पीएसी की एक फ्लड टीम भी उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बारिश में भी गूंजा हर हर महादेव, हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने लगे कांवड़िए

ताजा समाचार

हरदोई: बगैर दवा के भी डायबिटीज पर पाया जा सकता है काबू, डॉ. टी. अनुश बाबू ने दी ये सलाह
Etawah: तीन हमलावरों ने होटल संचालक पर जान से मारने की नियत से झोंका फायर...फेसबुक पर कमेंट की बताई जा रही रंजिश
सुलतानपुर: गायत्री जयंती पर 44 महादानियों ने किया रक्तदान, एसपी की पत्नी ने भी किया रक्तदान
Agniveer Bharti: डोगरा में शुरू के दो दिन दौड़ेंगे 13 जिलों के अभ्यर्थी, ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
Etawah Accident: अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में एक की मौत व छह घायल...जांच में जुटी पुलिस
एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप: भारतीय महिला टीम पांचवें और पुरुष टीम छठे स्थान पर रहीं