मुरादाबाद : सुपारी किलर के फोन से जिपं सदस्य के परिवार में दहशत, पहचान करने में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वार्ड 22 के सदस्य मो. नावेद को फोन कर सुपारी किलर ने पूछा परिचय, पहले शुक्रवार को फिर आरोपी ने शनिवार को भी की थी तीन बार कॉल

मुरादाबाद, अमृत विचार। वार्ड-22 के जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद नावेद को सुपारी किलर का फोन आने के बाद से जहां पीड़ित व उसके परिवार में भय की स्थिति है, वहीं पुलिस के भी होश उड़े हैं। सुपारी किलर सदस्य को कॉल कर उनका नाम-पता कंफर्म कर रहा था। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की और अपरिचित कॉलर का पता लगाने को तकनीक विशेषज्ञों का भी सहारा ले रही है। थाने की भी पुलिस टीम अपरिचित की पहचान करने में जुटी है।

ताहरपुर अब्बल निवासी जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद नावेद ने बताया कि वह शुक्रवार शाम लखनऊ में सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके लौट रहे थे। जब वह करीब 7 बजे सीतापुर के आसपास पहुंचे तो अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। उनका परिचय पूछा। बात करने वाले ने कहा कि मैंने तुम्हें गोली मरने की सुपारी ले रखी है। यह बात सुनकर नावेद ने उसके बारे में जानना चाहा लेकिन, उसने कुछ नहीं बताया।

नावेद के मुताबिक, उनकी युवक से 32 सेकेंड बात हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार की शाम को भी उसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन बार मोबाइल पर और कॉल की, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। जिला पंचायत सदस्य ने फोन करने वाले से जान-माल का खतरा जताया है।

 उन्होंने बताया कि उनके अब तक के जीवनकाल में कभी किसी से उनका कोई विरोध या झगड़ा नहीं रहा है। न ही आज तक उन्होंने किसी के विरुद्ध कोई एफआईआर दर्ज कराई थी। अब पहली बार उन्होंने थाने में किसी अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी। नावेद ने कहा, भला उनके साथ ऐसा कोई भद्दा मजाक क्यों करेगा, हो सकता है कि सुपारी किलर नशे की हालत में आकर उनको फोन कर नाम-पता पूछने लगा हो। फिलहाल, मैनाठेर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज की है। जांच की कार्रवाई के क्रम में सीडीआर निकलवाई है। पूरे मामले को बारीकी से देखा जा रहा है। आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख मो. जुबेर के बेटे हैं नावेद
मोहम्मद नावेद कुंदरकी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद जुबेर के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि संभल-मुरादाबाद मार्ग पर ताहरपुर में उनका किंग एचपी फ्यूल स्टेशन है, जिसके वह खुद मालिक हैं। इसके अलावा ईंट भट्ठा भी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खेतों से मोटर पंप चोरी करने वाले गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

संबंधित समाचार