मुरादाबाद : पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, खेतों से मोटर पंप चोरी करने वाले गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव ढाकी, छज्जू नगला और तेलीपुरा में दो व 28 मई की रात चोरी हुए थे 12 मोटर पंप, 19 किग्रा मोटे व सात किग्रा पतले कॉपर का तार बरामद
पुलिस लाइन में चोरी का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना
मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव ढाकी, छज्जू नगला और तेलीपुरा में दो व 28 मई की रात में चोरी हुए कुल 12 मोटर पंप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें फरियाद व इसका भाई मुख्तियार और इश्तेकार, वाहिद हैं। इनके पास से पुलिस को 19 किग्रा मोटे व सात किग्रा पतले कॉपर का तार मिला है। पांच तमंचा और दो खोखा कारतूस, तीन मोबाइल, मोटर पंप खोलने के उपकरण और 16,800 रुपये की नकदी मिली है। चोरी में प्रयोग हुई बाइक व स्कूटर भी बरामद हुआ है। इस कामयाबी का श्रेय एसएसपी ने छजलैट थाना पुलिस और एसओजी टीम को दिया है।
ढाकी, छज्जू नगला और तेलीपुरा गांव में कई किसानों के खेतों से विद्युत मोटर, स्टार्टर व तांबे का तार चोरी होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए एसएसपी ने एसपी देहात व सीओ कांठ के नेतृत्व में थाना छजलैट पुलिस व एसओजी टीम में को लगा दिया था। जिसमें रविवार को पुलिस को सफलता मिली है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आरोपी मोटर पंप चोरी करने के बाद उसे तोड़कर कॉपर वॉयर निकाल लेते थे। शेष उपकरण वहीं मौके पर छोड़ देते थे। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को लेकर संबंधित गांवों के किसानों में काफी असंतोष था।
पुलिस लगातार इस मामले में काम भी कर रही थी। लगातार कई घटनाएं होने के बाद पुलिस के लिए चुनौती खड़ी हो गई थी। छजलैट थाना पुलिस और एसओजी टीम संदिग्धों की खोजबीन में लगी थीं। इन पुलिस टीमों की प्रगति की हर रोज एसपी देहात और सीओ कांठ समीक्षा भी कर रहे थे। नतीजा ये हुआ कि रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया जा सका है। ये सभी मूलरूप से थाना मैनाठेर क्षेत्र के रहने वाले हैं लेकिन, वर्तमान में तीन व्यक्ति मझोला थाना क्षेत्र के करुला में और एक आरोपी संभल में निवास कर रहा है।
एसएसपी ने बताया कि ये आरोपी महानगर में अस्थाई रूप से रहकर बाइक एवं स्कूटर से रात में देहात क्षेत्र में निकलते थे। उन किसानों के वॉटर पंप खोजते थे, जिनके मोटर पंप खुले में रखे होते थे। उन्हें चोरी करते थे। गिरफ्तार हुए सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे। ये सभी छजलैट व अमरोहा के बॉर्डर पर जाकर घटनाएं कर रहे थे। एसएसपी ने कहा, ये खुलासा करना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग था। इसमें पुलिस टीम ने काफी सूझबूझ के साथ काम किया है। चूंकि, ये मामला किसानों से जुड़ा था और वॉटर पंप चोरी होने से प्रभावित किसान काफी गरीब हैं। सिंचाई न हो पाने से फसल भी प्रभावित हो रही थी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये के पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
इन किसानों के खेतों से चोरी हुए थे मोटर पंप
30 मई को ढाकी गांव के बोध प्रकाश वर्मा, सद्दूपुरा के चरन सिंह, छज्जू नगला के प्रदीप कुमार, गंगा सरन सिंह व तेलीपुरा के इंद्रपाल सिंह ने छजलैट थाने में मामला दर्ज कराया था। इनके खेतों से 28 मई की रात में विद्युत मोटर, स्टार्टर व तार चोरी हुआ था। इसी तरह 30 मई की रात में गांव शुक्ला दिनेश व विकास कुमार के खेत से निजी नलकूप से मोटर, स्टार्टर व तांबे का तार चोरी हुआ था। इन दोनों ने 31 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत बढ़ी एसी व कूलर की मांग
