मुरादाबाद : पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत बढ़ी एसी व कूलर की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महानगर के कई दुकानदार प्रतिदिन बेच रहे करीब 100 एसी, कूलर की बिक्री भी बढ़ी

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर मौजूदा समय में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। जिसमें सबसे ज्यादा मांग एसी और कूलर की है। दुकानदारों के मुताबिक इस साल एसी और कूलर की बिक्री पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत तक बढ़ गई है। दुकानदार प्रतिदिन 100 एसी तक बेच रहे हैं। वहीं कूलर का भी यही हाल है। लेकिन, इस साल पंखों की ज्यादा मांग नहीं है।

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों का कहना है कि वैसे तो अप्रैल की शुरुआत से ही एसी और कूलर की मांग आने लगी थी। इस बीच मई के आखिर में गर्मी ने अपना सितम दिखाना शुरू किया तो एसी और कूलर की मांग ज्यादा बढ़ गई। वहीं मई के आखिरी में कई दिन तक तापमान 40 से 44 डिग्री तक दर्ज किया गया। इस बीच गर्मी बढ़ने पर तापमान 45 डिग्री तक जा चुका है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से ग्राहक लगातार एसी और कूलर की मांग कर रहे हैं।

कंपनी कोई भी हो बस एसी लगवा दो
भैया... आज ही एसी इंस्टाल करवा दीजिए। कंपनी कोई भी हो चलेगा, लेकिन गर्मी बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को बुध बाजार की एक दुकान में एसी की खरीदारी करने पहुंचे करूला के जुबैर अहमद ने शॉप ऑनर से गुहार लगाई। वहीं सेल्समैन ने मनचाहा ब्रांड के लिए बुकिंग के दूसरे दिन एसी की आपूर्ति और तीसरे दिन इंस्टाल कराने की बात कही थी। इसलिए जुबैर ने कहा कि कंपनी कोई भी चलेगी, बस ठंडक के लिए ऐसी लगवा दो।

लोकल कूलर की भी हो रही बिक्री
महानगर में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर गर्मी ज्यादा होने के कारण ब्रांडेड कंपनी के कूलर आउट ऑफ स्टाॅक हो गए हैं। जिसके चलते लोकल कूलर की बिक्री भी खूब हो रही है। लोगों को लोकल कूलर भी ज्यादा मोलभाव करने का मौका नहीं मिल रहा था। भीषण गर्मी के कहर के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से फाइव स्टार एसी, ब्रांडेड कंपनी के कूलर ऑन डिमांड नहीं मिल रही है।

इंस्टाल के लिए लग रहा 24 घंटे का समय
भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। ऐसे में बहुत से लोग कूलर या पंखे की जगह सीधा एसी ही लगवा रहे हैं। जिसके कारण एसी की मांग बढ़ गई है। किसी भी दुकान पर एसी तो मिल रहा है, लेकिन तत्काल उसकी इंस्टालिंग नहीं हो पा रही है। दुकानदार एसी इंस्टाल करने के लिए 24 घंटे तक समय मांग रहे हैं।

प्लास्टिक के छोटे कूलर की भी मांग
गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही घनी आबादी वाले घरों में छोटे कूलर की अधिक मांग है। शुक्रवार को बुध बाजार स्थित कूलर की दुकान पर कूलर खरीदने आए संजय कुमार ने काफी देर तक कूलर देखे। इस दौरान लोहे के कूलर भी देखे, लेकिन उन्हें प्लास्टिक का ही कूलर पसंद आया। जिसके बाद उन्होंने 8000 हजार का कूलर खरीदा।

प्रतिदिन बिक रही 10 से 15 लाख की आइसक्रीम
पिछले 10 दिनों में बढ़ी भीषण गर्मी ने कोल्ड ड्रिंक, जूस और आइसक्रीम की मांग बढ़ा दी है। आइसक्रीम के कारोबारियों का कहना है कि पिछले कई सालों की तुलना में इस बार गर्मी ज्यादा पड़ी है। जिसके चलते आइसक्रीम की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में औसतन प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये की आइसक्रीम की बिक्री हो रही है।

  • एसी स्पिलिट- 35000 से 70000 तक
  • एसी विंडो- 29000 से 50000 तक
  • कूलर- 5000 से 15000 तक
  • नोट : एसी में इंस्टालेशन चार्ज अलग लिए जाते हैं।


भीषण गर्मी के चलते कूलर व फ्रीज की मांग पिछले वर्ष के मुकाबले 50 प्रतिशत बढ़ गई है। हमारे शोरूम पर प्रतिदिन 50 से ज्यादा कूलर की ब्रिकी हो रही है। रोजाना पांच से 10 फ्रीज भी बिक रहे हैं। लेकिन, इस समय कूलर की ज्यादा मांग है।-अमरजीत सिंह, कूलर व फ्रीज विक्रेता


ग्राहक किसी भी हाल में एसी खरीदने का तैयार हैं। हाल यह है कि कंपनी के पास स्टाॅक तक नहीं है। पिछले एक सप्ताह से एसी की मांग ज्यादा बढ़ गई है। हमारे शोरूम पर प्रतिदिन 100 एसी की बिक्री हो रही है। पिछले साल के मुकाबले एसी की मांग 50 प्रतिशत बढ़ी है। आगे और मांग बढ़ने की उम्मीद है।-सुमित रस्तोगी, एसी विक्रेता

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मंगलवार को होगा 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, हर टेबल पर तैनात रहेंगे चार कर्मचारी

संबंधित समाचार