पीलीभीत: शादी का झांसा देकर गाजियाबाद की युवती से दुष्कर्म, कॉल रिसीव न हुई तो आ धमकी पीड़िता...कराई FIR

पीलीभीत: शादी का झांसा देकर गाजियाबाद की युवती से दुष्कर्म, कॉल रिसीव न हुई तो आ धमकी पीड़िता...कराई FIR

बीसलपुर, अमृत विचार। गाजियाबाद की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और धमकाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गाजियाबाद की युवती ने बताया कि बीसलपुर के मोहल्ला दुबे का रहने वाला शिवम मौर्य उसकी कॉलोनी में किराए पर रहता था। उससे जान पहचान हो गई। प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी ने पांच साल तक शादी का झांसा दिया। पांच साल तक अपने पास रखने के साथ ही आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। फिर शादी को लेकर टालमटोल करने लगा। बीसलपुर लेकर आया और यहां भी दो दिन रखा। 

आरोप है कि यहां भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती वापस गाजियाबाद चली गई। फिर आरोपी बीसलपुर आ गया और पीड़िता का कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया। इस पर पीड़िता बीसलपुर पहुंची लेकिन आरोपी ने धमका दिया।  कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: मृत प्रसूता को जिंदा बताकर कर दिया रेफर, भीड़ ने CMO का पुतला फूंका, संचालकों पर FIR...नर्सिंग होम सील