जनसहभागिता से 2027 तक यूपी में 15 प्रतिशत होगा हरित क्षेत्र : CM योगी 

जनसहभागिता से 2027 तक यूपी में 15 प्रतिशत होगा हरित क्षेत्र : CM योगी 

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जनसहयोग के जरिये 2027 तक राज्य में 15 फीसदी हरित क्षेत्र के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उन्होने कहा “ व्यापक जनसहयोग से प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में सतत वृद्धि हो रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को वर्तमान के नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसद तक ले जाने का है। इस लक्ष्य के अनुरूप में अगले पांच वर्ष में 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे। इस लक्ष्य के अनुरूप सभी को प्रयास करना होगा। इसके लिए ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ के संदेश से को जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है। 

उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत निजी खेत की मेड़ पर पौधरोपण को प्रोत्साहित करते हुए ‘मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन’ योजना के रूप में किसान और पर्यावरण के हित में अत्यंत उपयोगी योजना संचालित है। इस योजना अंतर्गत मनरेगा के लाभार्थी यदि अपनी भूमि पर यदि न्यूनतम 200 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा तीन वर्ष में 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को लाभान्वित कराएं। इससे पौधरोपण भी होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी। यह प्रयास 'खेत पर मेड़-मेड़ पर पेड़' के संदेश को चरितार्थ करने वाला होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वन महोत्सव अब जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है। पिछले छह सालों में 131 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है। इस कार्य में व्यापक जनसहयोग प्राप्त हुआ है। वर्ष 2017-18 में 5.72 करोड़, 2018-19 में 11.77 करोड़, 2019-20 में 22.60 करोड़, 2020-21 में 25.87 करोड़, 2021-22 में 30.53 करोड़ और 2022-23 में 35.49 करोड़ पौधे लगाए गए। 

यह सुखद है कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनके संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि एक से सात जुलाई तक आयोजित जागरूकता सप्ताह के दौरान आम जन में बड़ा उत्साह देखा गया। यह उत्साह इस वर्ष के 'वन महोत्सव' को सफल बनाने का आधार बनेगा। आमजन की अधिकधिक सहभागिता से ही 'हरित उत्तर प्रदेश' का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। विद्यालयों में प्रभात फेरी, स्लोगन, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, दीवार लेखन जैसे कार्यक्रम सतत जारी रखे जाने चाहिए। उन्हाेने कहा कि वर्षाकाल प्रारंभ हो चुका है। यह मौसम पौधरोपण के लिए आदर्श समय है। जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन के बाद अब हम 22 जुलाई को 'वन महोत्सव' के रूप में वृहद पौधरोपण के कार्यक्रम से जुड़ना होगा। 

भरपूर उत्साह, उमंग के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण का नवीन रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं। योगी ने कहा कि इस वर्ष वृहद पौधरोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा। वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। मंडलवार लक्ष्य भी तय किए गए हैं। हर गांव में कम से कम एक हजार पौधे लगाने का प्रयास हो। 15 अगस्त के दिन एक साथ पांच करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी करें। 

सीएम योगी ने कहा कि वृहद पौधरोपण अभियान की सफलता के लिए पौधों की उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा समय से सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं। हाईटेक नर्सरी तैयार करें। हर किसी को उच्च गुणवत्ता के पौधे सुलभता से मिल सकें, इसके लिए विधिवत तैयारी और प्रचार-प्रसार किया जाए।

ये भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर : गैंगस्टर अमित कसाना की 17 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क