अल्मोड़ा: छात्रवृत्ति के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन        

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा ,अमृत विचार। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की बैठक जिला अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में हुई। योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन छात्रवृत्ति के लिये किया जाना है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत, विकास खंड व जिला स्तर पर खिलाड़ियों के चयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने  अवगत कराया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत अलग-अलग आयु वर्ग में जनपद के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।

 उन्होंने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम, नगरपालिका एवं प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु प्रत्येक विद्यालय से 2-2 बालक व बालिकाओं का चयन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत, नगर पंचायत, नगर नालिका एवं जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतु आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य है। बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ आरसी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार