शक्तिफार्म: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे प्रधान से मांगी रकम
शक्तिफार्म, अमृत विचार। शक्तिफार्म के एक गांव के ग्राम प्रधान ने एडिटेड अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगे जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई इस तहरीर में प्रधान ने बताया कि गांव के ही निवासी 5 लोगों पर उनकी छवि धूमिल करने और उनका राजनीतिक करियर समाप्त करने की नियत से उनका एडिटेड अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि नामजद लोगों में से एक ने उन्हें बुलाकर उनका एडिटेड अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी दे मोटी रकम मांगी है। ग्राम प्रधान ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
