उज्जैन में सोमवती अमावस्या पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़
उज्जैन। देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार और सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालओं का लंबी कतार देखी गयी।
सोमवती अमावस्या के मद्देनजर देश व विदेश से आये श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन पाने के एक दिन पहले से ही उज्जैन पहुंच गये। बाहर आये सभी श्रद्धालु मोक्षदायनी शिप्रा नदी के घाटों रातीजगा कल नदी में स्नान किया और रात से ही भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए कतार में लग गये।
भगवान महाकालेश्वर का मंदिर में दर्शन के लिए शयन आरती तक जारी रहेगा। आज भगवान महाकाल की सवारी निकलेगी सोमवती अमावस्या को आज बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया कि बीती रात 2 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। अभी तक लाखों संख्या में लोगों ने भगवान महाकाल के दर्शन कर लिए है।
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: सावन में इन पांच तरह की शिवलिंग की करें पूजा, जमकर बरसेगी भगवान शिव की कृपा
