Sawan 2023: सावन में इन पांच तरह की शिवलिंग की करें पूजा, जमकर बरसेगी भगवान शिव की कृपा
Sawan 2023: भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में भगवान शिव अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और सभी पर अपनी कृपा बरसाते हैं। देवो के देव महादेव के इसी सरल स्वभाव के कारण उनके भक्त उन्हें भोलेनाथ कहते हैं। भगवान शिव की पूजा श्रावण मास में करने से अधिक फलदायी होती है। हिंदू मान्यता के अनुसार सावन में अलग-अलग शिवलिंग की पूजा करने से अलग-अलग फल मिलता है।
फूलों से बना हुआ शिवलिंग
श्रावण मास में फूलों से बने शिवलिंग की पूजा करें। फूलों से बने शिवलिंग की पूजा से भूमि-संपत्ति का आशीर्वाद मिलता है। फूलों से बने शिवलिंग की पूजा करने से पैतृक संपत्ति, जमीन जायदाद आदि की प्राप्ति होती है।
रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग
हिंदू मान्यताओं की मानें तो सावन में महादेव की रुद्राक्ष से बनी शिवलिंग की पूजा करने से अत्यंत लाभ मिलता है। शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों को उनके सभी पापों और दोषों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही उस पर हर समय शिव जी की कृपा बरसती रहती है।
कपूर का शिवलिंग
मान्यताओं के अनुसार यदि कोई साधक कपूर से बने शिवलिंग की पूजा करता है तो उसे शिवभक्ति का आशीर्वाद मिलता है और महादेव की कृपा उस पर सदैव बनी रहती है। कपूर से बने शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा और अभिषेक करने से साधक को भक्ति और मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है।
पार्थिव (मिट्टी) से बना हुआ शिवलिंग
हिंदू मान्यता के अनुसार मिट्टी से बने पार्थिव शिवलिंग बहुत ही पवित्र और समृद्ध माना जाता है। जिनकी पूजा महिलाए भी कर सकती है। मान्यताओं के अनुसार पार्थिव शिवलिंग की पूजा से शिव साधक को करोड़ों यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है।
मिश्री से बना हुआ शिवलिंग
हिंदू शास्त्रों के अनुसार मिश्री या चीनी से बने शिवलिंग की पूजा करना लाभकारी रहेगा। ऐसी मान्यता है कि मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करने से रोगों का नाश होता है। हिंदू मान्यताओं की मानें तो मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करने से भक्त को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। साथ ही उनके परिवार और जीवन में प्रेम बना रहता है।
(नोट: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। अमृत विचार इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।)
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से 7392 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना, लगे बाबा के जयघोष
