टी-सीरीज निर्मित भक्ति ट्रैक 'हनुमान की भुजाएं' रिलीज, मनोज मुंतशिर ने कहा- दर्शकों के दिलों पर छोड़ेगा अमिट छाप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। टी -सीरीज निर्मित भक्ति गीत हनुमान की भुजाएं रिलीज कर दिया गया है। विशाल मिश्रा द्वारा गाये गए गाना हनुमान की भुजाएं को पायल देव ने संगीतबद्ध किया है, और मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है।विशाल मिश्रा ने कहा, हनुमान की भुजाएं मेरे दिल के काफी करीब है । ऐसे भक्ति ट्रैक को अपनी आवाज देना सम्मान की बात है, जो सकारात्मकता और आध्यात्मिकता का संचार करता है।

https://www.instagram.com/p/Cu0rusuJhTR/

 मुझे उम्मीद है कि यह गाना श्रोताओं के दिलों को छू जायेगा और उनमें शक्ति और शांति की भावना पैदा करेगा। पायल देव ने कहा, इस भक्ति गीत पर काम करना मेरे लिए किसी आध्यात्मिक यात्रा से कम नहीं। मेरा लक्ष्य एक ऐसा मधुर परिदृश्य बनाना था जो श्रोताओं को दिव्यता के दायरे में ले जाए।

 मनोज मुंतशिर ने कहा, हनुमान जी शक्ति, साहस और भक्ति के प्रतीक हैं, और इन गुणों को छंदों में कैद करना मेरा प्रयास था। मेरा मानना है कि यह गीत दर्शकों के दिलों पर छा जाएगा और उनके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ेगा। 'हनुमान की भुजाएं' अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- बॉलीवुड सिंगर हिमानी कपूर का गाना दीवानी रिलीज, संगीत प्रेमी के दिलों पर छोड़ी छाप

संबंधित समाचार