Redmi 12 5G: ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने के बाद 01 अगस्त को INDIA में लॉन्च होगा फोन का 5G वर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नई दिल्ली। Technology की दुनिया में आगे बढ़ रही Redmi 12 को कंपनी की ओर से ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने के बाद अब भारत में फोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है। लेकिन असमंसज की स्थिति ये है कि कंपनी की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया कि फोन का 4G वैरियंट लॉन्च होगा या 5G वैरियंट। फिलहाल, Redmi 12 5G फोन को बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। Device में Snapdragon चिपसेट भी दिखाई दिया है। इसी मॉडल नम्बर के साथ यह BIS पर भी स्पॉट किया जा चुका है। 

भारत में Redmi 12 का लॉन्चिंग होना नजदक है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फोन एक अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकता है। वहीं, लॉन्चिंग से पहले अब फोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया है जिससे संकेत मिलता है कि यह जल्द ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसका मॉडल नम्बर 23076RN4BI बताया गया है। प्रोसेसर 2.2GHz में 8 कोर के साथ दिखाया गया है। साथ में Adreno 613 GPU भी है।

Redmi 12 के बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो फोन ने प्रभावित करने वाले आंकडे़ हासिल किए हैं। वहीं, फोन में सिंगल कोर के 916 पॉइंट्स स्कोर किए गए हैं जबकि मल्टी कोर टेस्ट में इसने 2,106 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। फिलहाल, फोन लॉन्चिंग के लिए कंपनी की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि फोन को एक अगस्त को लॉन्च कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Chatgpt से बेहतर परिणाम लेने के लिए इसके बारे में अपने दृष्टिकोण को इस तरह बदलें