बिहार में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र के रक्सौल में घुसे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मोतिहारी। आव्रजन अधिकारियों ने बिहार में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो एक महीने से कम समय में दूसरी बार नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुस आए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सहायक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी एस.के. सिंह ने बताया कि उन्हें पूर्वी चंपारण जिले स्थित रक्सौल सीमा चौकी पर शनिवार रात गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - पंजाब: फाजिल्का में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो हेरोइन बरामद

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान विदेशियों ने बताया कि उनके नाम झाओ जिंग और फू कांग हैं और वे दोनों चीन के जाओक्सिंग प्रांत के रहने वाले हैं। सिंह ने बताया के दोनों के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे और उनका दावा था वे पासपोर्ट सीमा पार बीरगंज के एक होटल में भूल आए हैं जहां पर वे पिछली रात रुके थे। सिंह ने कहा, वे एक ऑटोरिक्शा से सीमा पर पहुंचे थे और पैदल भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश की।

आव्रजन विभाग के अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार चीनी नागरिकों ने इससे पहले दो जुलाई को भी भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि तब दोनों चीनी नागरिकों ने दावा किया था कि उन्होंने अनजाने में ऐसा किया।

अधिकारी ने कहा, उन्हें उस समय छोड़ दिया गया और उनके पासपोर्ट पर ‘‘प्रवेश निषेध’’ की मुहर लगाकर उन्हें वापस कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र में प्रवेश करने का उनका बार-बार प्रयास संदेह पैदा करता है। इसलिए उन्हें आगे की जांच और कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।’’ 

ये भी पढ़ें - बिहार: SCERT के निदेशक सहित सभी अधिकारियों का रोका गया वेतन 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था