महिला मोटरसाइकिल रैली हुई कारगिल के लिए रवाना, ‘कारगिल विजय दिवस’ पर युद्ध स्मारक पर होगी समाप्त 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने 25 सदस्यीय नारी सशक्तीकरण महिला मोटरसाइकिल रैली के एक दल को सोमवार को यहां से द्रास के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कहा, मोटरसाइकिल रैली 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ ​​के अवसर पर कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें - SC ने ED से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर पर मांगा ब्योरा  

उधमपुर से श्रीनगर 22/23 जुलाई की मध्यरात्रि को पहुंची रैली का जीओसी 31 सब एरिया मेजर जनरल पीबीएस लांबा ने स्वागत किया। पाकिस्तान पर 1999 के कारगिल युद्ध में जीत के 24 साल पूरे होने और महिलाओं की अदम्य भावना को प्रदर्शित करने के लिए मुख्यालय उत्तरी कमान के तत्वावधान में सशस्त्र बलों ने 18 जुलाई को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नयी दिल्ली से कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास तक नारी सशक्तीकरण महिला मोटरसाइकिल रैली शुरू की है।

श्रीनगर के रास्ते में रैली जम्मू और कश्मीर में चंद्रकोट, बनिहाल और वुज़ूर स्थानों पर तीन बार रुकी। श्रीनगर प्रवास के दौरान रैली टीम ने एपीएस छात्रों और एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत करने के लिए एक स्कूल समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिग्गजों की उपस्थिति मौजूद थी। इस दौरान उप मेजर संजय कुमार, विशाल बत्रा और उप अजीम खान (सेवानिवृत्त) ने भी कारगिल युद्ध से संबंधित बहादुरी और सौहार्द के अपने अनुभव पर चर्चा की।

टीम के सदस्यों ने 24 जुलाई को बीबी कैंट स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जीओसी 15 कोर के साथ-साथ श्रीमती सविता घई, जोनल अध्यक्ष, एडब्ल्यूडब्ल्यूए ने कारगिल विजय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में कार्य करने के लिए पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रैली कश्मीर में युवाओं विशेषकर लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने और जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहसपूर्वक मुकाबला करने के लिए प्रेरित करने में काफी मदद करेगी।

प्रतिभागी हाल ही में टीवीएस समूह द्वारा लॉन्च की गई 250 सीसी रोनिन मोटरसाइकिलों पर सवार हैं और ऑटोमोबाइल समूह इस कार्यक्रम के संचालन में सेना के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने कहा- प्रधानमंत्री को मणिपुर पर बयान देने में क्या झिझक है?, गृह मंत्री ने की संसद में झूठी बात 

संबंधित समाचार