एक्टर सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये बढ़ाया हाथ, इस नंबर पर करें SMS, पहुंचेगी मदद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे। सोनू सूद पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद के लिये आगे आये हैं। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाली है। जिसमें सोनू सूद ने लिखा है- मेरे प्यारे पंजाब, मेरा दिल तुम्हारे लिए दुखता है। चूंकि, बाढ़ ने उस भूमि पर कहर बरपाया है, जिसने मुझे बड़ा किया है, ऐसे में मैं बेकार खड़ा रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता। 

पंजाब ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब वापस लौटने का समय आ गया है। सोनू सूद ने लिखा, साथ मिलकर इस तूफान का सामना करेंगे, पुनर्निर्माण करेंगे और जरूरतमंद साथी पंजाबियों के लिए मजबूत होकर उभरेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में सूद चैरिटी फाउंडेशन का एक नंबर 78886-75107 भी जारी किया है। साथ ही लिखा है कि कोई जरूरतमंद इस नंबर पर हमें एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजे। मदद उस तक पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद के वाहन पर बदमाशों ने किया पथराव, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, जानें कैसे

संबंधित समाचार