पूर्व सांसद के वाहन पर बदमाशों ने किया पथराव, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र, जानें कैसे

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। जशपुर जिले में जशपुर-पत्थलगांव राजमार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया है।  

पूर्व सांसद जूदेव ने बताया कि इस घटना की जशपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूर्व सांसद ने बताया कि वे कल देर रात्रि अपने पूरे परिवार और सुरक्षा गार्ड के साथ राउरकेला से वापस जशपुर आ रहे थे। इस दौरान जशपुर पत्थलगांव राजमार्ग पर बालाछापर के समीप उनकी गाड़ी पर अज्ञात तत्वों के द्वारा पथराव कर दिया गया।

गनीमत यह है कि वाहन मे सामने कांच का निचला हिस्सा टूटा और सभी बाल-बाल बच गए। इस घटना के समय गाड़ी उनके बेटा यस प्रताप सिंह जूदेव चला रहे थे और पूर्व सांसद जूदेव भी सामने की सीट पर बैठे थे, इस पूरे मामले की लिखित शिकायत जशपुर कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गयी है। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका की सड़कों पर मिली भारतीय महिला, वजह जानकर हो जाएंगे परेशान, मां ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

संबंधित समाचार