Pink Eye Infection: अपने मासूम बच्चों को बचाएं 'पिंक आई' के संक्रमण से, यह टिप्स अपनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बड़ों के मुकाबले बच्चों में कंजंक्टिवाइटिस ज्यादा फैल रहा है क्योंकि बच्चे शारीरिक रूप से सक्रिय होते हैं। स्कूल और पार्कों में भी समूह में रहते हैं। बच्चों का एक दूसरे से शारीरिक संपर्क भी ज्यादा रहता है जैसे हाथ मिलाना, गले मिलना, इत्यादि। इसके कारण वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण तेजी से फैलता है। यही हाथ से बच्चे अपनी आंख भी रगड़ते हैं। जिससे की वायरस और बैक्टीरिया का संपर्क होने की संभावना होती है। 

बच्चों को कैसे बचाएं आई फ्लू के संक्रमण से?

 

1. हाथ की स्वच्छता

आपके छोटे बच्चों को अपने हाथ साफ रखने चाहिए और माता-पिता को रोगाणुओं के प्रसार को रोकने के लिए नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि आई फ्लू दूषित हाथों से फैल सकता है। 

 

2. बच्चों को चश्मा पहनाएं

बच्चे को क्लियर ग्लास यानी बिना पावर का चश्मा पहना दें। इससे बच्चे खुद भी अपनी आंखों को नहीं छूएंगे और उन्हें याद भी रहेगा कि आंखों को छूने से पहले हाथ धोना जरूरी है। संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए अपने बच्चे को अपनी आंखों को छूने से बचना सिखाएं। 

 

3. टिशू का यूज करना सिखाएं

वायुजनित वायरस के संपर्क को कम करने के लिए छींकते या खांसते समय टिशू का उपयोग करने के लिए बच्चे को कहें। टिशू कपड़े के रूमाल से ज्यादा सुरक्षित होते हैं। 

 

4. निजी सामान को साफ रखें

चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस और आंखों के संपर्क में आने वाली किसी भी वस्तु को नियमित रूप से साफ करें और बच्चे को सीखाएं कि उसे छूने से पहले हाथ को साफ करें। इसके लिए सेनेटाइजर भी देकर बच्चे को स्कूल भेजें। 

 
5. बच्चे की आंखों की सफाई करें

संक्रमण को रोकने के लिए जब बच्चा स्कूल से आए तो तुरंत उसे नहलाएं और उसके बाद उसकी आंखों को एक मग पानी में एक चुटकी नमक डालकर धुलाएं, फिर उसकी आंखों को गर्म पानी से सेंक दे। एतिहात के तौर पर ऐसा करें। 

 
6. चिकित्सकीय सहायता लें

यदि आपके बच्चे में आई फ्लू के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो जटिलताओं और आगे फैलने से रोकने के लिए तुरंत चिकित्सा सहायता लें। 

यह भी पढ़ें: देहरादून: मौसम खराब होने के कारण विसुअलिटी हुई कम, लैंड नहीं कर पायी इंडिगो फ्लाइट, वापस लौटी दिल्ली 

 

संबंधित समाचार