नवंबर 2023 में शुरू होगी सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'Tere Ishq Mein' की शूटिंग, दर्द बयां करते दिखेंगे एक्टर!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग नवंबर 2023 से शुरू हो सकती है। जाने-माने निर्देशक आनंद एल राय, धनुष को लेकर फिल्म तेरे इश्क में बनाने जा रहे हैं। इससे पूर्व आनंद एल राय, धनुष के साथ रांझणा और अतरंगी रे बना चुके हैं।  फिल्म तेरे इश्क में में धनुष अपना दर्द बयां करते दिखेंगे। इस बार उनके किरदार का नाम शंकर होगा। 

https://www.instagram.com/p/CXYJf4EN8G6/?img_index=3

चर्चा है कि फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग इसी साल नवंबर 2023 से शुरू हो जाने वाली है। साथ ही फिल्म को एक साथ तीन महीने की लॉन्ग शूटिंग शिड्यूल के साथ पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर आधारित होगी। फिल्म का स्क्रिप्टिंग वर्क पूरा हो चुका है। 

https://www.instagram.com/p/CP3xBK6hMgF/?hl=en

फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में ही है। जिसके बाद जल्दी ही फिल्म की कास्टिंग का काम शुरू होना है। फिलहाल फिल्म में धनुष के अपोजिट लीड एक्ट्रेस का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है।निर्माता-निर्देशक इस फिल्म को अगले साल 2024 तक रिलीज करने की तैयारी में हैं। 

ये भी पढ़ें : Kajol Birthday : काजोल को विरासत में मिली अभिनय की कला, फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी सिने करियर की शुरुआत...यहां जानें सबकुछ

संबंधित समाचार