हल्द्वानी: बाल-बाल बची मंत्री रेखा आर्या, फ्लीट में घुसी कार से हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मंगलवार रात टांडा जंगल में बारिश के बीच हुआ हादसा

मंत्री की कार के पीछे चल रही कार से टकराई दूसरी कार

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारी बारिश के बीच मंगलवार रात रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर लौट रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की फ्लीट में एक कार घुस गई और हादसा हो गया। घटना में मंत्री तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनके पीछे चल रही कार से दूसरी कार टकरा गई। जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में कार लेकर फ्लीट में घुसा चालक मामूली रूप से घायल हो गया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।  

बताया जाता है कि उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। उनकी फ्लीट जैसे ही टांडा बैरियर पार कर थोड़ा आगे हल्द्वानी की ओर पहुंची ही तभी हल्द्वानी की ओर से जा रही एक कार उनके फ्लीट में घुस गई। मंत्री के वाहन चालक ने सूझबूझ से अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। मंत्री की कार टकराने से तो बच गई, लेकिन फ्लीट में पीछे चल रही कार फ्लीट में घुसी कार से टकरा गई।

हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मंत्री ने कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी रोकी और दोनों वाहनों से लोगों को बाहर निकाला। मंत्री के फ्लीट में चल रही कार में एक चालक, एक सिपाही और कुक था। वहीं फ्लीट में घुसी कार में सिर्फ चालक था, जिसे सिर पर मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हल्द्वानी लेकर गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मंत्री के फ्लीट में चल रहे क्षतिग्रस्त कार को ठीक कराने की सहमति के बाद आपसी समझौता हो गया है। 

यह भी पढ़ें: रामनगर: वन भूमि पर लगाए धान काटती कंबाइन सीज

 

संबंधित समाचार